जयपुर। क्रिकेट का जुनून और खेल भावना से पिच पर आमना-सामना अफसरों और विधायकों के लिए एक शानदार मूमेंट बना। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस वर्सेज विधायक 11 के बीच फाइनल मैच में जहां कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी, वहीं मजबूत फील्डिंग, शानदार बॉलिंग और चुस्ती-फुर्ती से भरे अधिकारियों ने विधायकों को आसानी से हरा दिया।
फाइनल मैच में भी सिविल सर्विस टीम की ओर से आईएएस रवि जैन ने कप्तानी की, IAS विष्णु मलिक, शिव प्रसाद नकाते, गौरव अग्रवाल, सहित IPS एम.एन. दिनेश, डॉ. रवि, पंकज चौधरी, अभिजीत सिंह, IFS विजय कुमार, विक्रम प्रधान और अक्षय गोदारा ने जोरदार परफोर्मेंस दी। इस अवसर पर IPS एम.एन. दिनेश हैट्रिक से चूके, तो IPS पंकज चौधरी अर्धशतक से चूकने के बावजूद मैन ऑफ द मैच रहे। पंकज चौधरी ने धुंआधार 49 रन की पारी खेली।
विधायक 11 ने फाइनल मैच में निर्धारित 15 ओवर में 104 रन बनाए, जिसमें विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और अशोक चांदना ने मिलकर टीम को मैच में बनाए रखने वाले स्कोर तक पहुंचाया। चांदना ने एक बार तो मैच विधायकों की ओर मोड दिया था, लेकिन सिविल सर्विस टीम के ओपनर बल्लेबाज पंकज चौधरी ने चौके-छक्के लगाते हुए, विधायकों की मैदान पर दौड़ लगवा दी। चौधरी ने छक्के के जरिए बॉल स्टेडियम के बाहर तो पहुंचाई ही, 8 क्लासिकल चौकों की मदद से शानदान पारी खेली। मैच में IAS गौरव अग्रवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। गौरव ने फाइनल में 29 रन बनाए और IPS एम.एन. दिनेश ने 2 विकेट चटकाए।

0 comments:
Post a Comment