राजस्थान काडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अदिति मेहता को सरकार जिम्मेदारी बढ़ाते हुए कार्यभार बढ़ा दिया है। अदिति अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, कला एवं संस्कृति एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहीं थी। लेकिन अब उनकी जिम्मेदारियों में इजाफा करते हुए उन्हें मुख्य सचिव-कम-महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के पद का जिम्मा भी सौंप दिया गया है।
अदिति 1979 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और पश्चिम-बंगाल में पली-बढ़ी हैं। अपने मूल काडर राजस्थान में अदिति ने उदयपुर, कोटा, अजमेर में जिला कलक्टर पदों पर सेवाओं के अलावा चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वित्त, योजना, पंचायतीराज विभाग, कला एवं संस्कृति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी सेवाओं का अनुभव लिया है। अदिति अपने कार्यकाल में ही 52 सप्ताह के लिए अमेरिका में हावर्ड युनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने चार दिन का बांग्लादेश का दौरा भी 2002 में किया था।
0 comments:
Post a Comment