राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 29 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। इन अधिकारियों में वरिष्ठ आईएएस उमराव सालोदिया (1978)भी शामिल हैं। सालोदिया को अब अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
इसी सूची में ओम प्रकाश मीणा को अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, चन्द्र मोहन मीणा को अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, अजमेर, अभय कुमार को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया है। जेडीसी की जिम्मेदारी देख रहे कुलदीप रांका अब शासन सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं आयुक्ता रोजगार गारंटी योजना का जिम्मा सौंपा गया है। सुबीर कुमार अब स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका योजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह की जिम्मेदारी दी है। भवानी सिंह देथा अब विशिष्ठ शासन सचिव, गृह विभाग का कामकाज देखेंगे। नीरज पवन को जिला कलक्टर भरतपुर लगाया गया है। डॉ. रविकुमार सुरपुर को निदेशक (आई.ई.सी.) एवं शासन उप सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का काम सौंपा गया है। डॉ. आरुषि अजेय मलिक अब झुंझुनूं कलक्टर बन गई हैं और पूर्ण चन्द्र किशन को हनुमानगढ़ जिला कलक्टर बनाया गया है। पूनम को सवाईमाधोपुर और आनन्धी को बूंदी जिला कलक्टर का पद सौंपा गया है। इसी क्रम में शुचि त्यागी को रजिस्ट्रार, विश्वविद्यालय, जोधपुर का पद दिया गया है। मुक्तानन्द अग्र्रवाल जिला कलक्टर दौसा, कुमार पाल गौतम, जिला कलक्टर धौलपुर, जितेन्द्र कुमार सोनी, विशेषाधिकारी, कार्मिक (क-1) विभाग, नेहा गिरी उपखण्ड अधिकारी माउण्ट आबू, इन्द्रजीत सिंह सचिव, नगर विकास न्यास, आबूरोड, गिरिराज सिंह कुशवाह संयुक्त शासन सचिव, आयोजिना विभाग, लालचन्द्र अग्रवाल जिला कलक्टर टोंक, प्रमिला सुराणा निदेशक मिड-डे मिल, मदन सिंह काला निदेशक, जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण, रघुवीर सिंह मीणा जिला कलक्टर सिरोही, नारायण लाल मीणा, जैसलमेर कलक्टर, निवेदिता मेहरू निदेशक, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा जयपुर तथा विक्रम सिंह चौहान को जिला कलक्टर डूंगरपुर का पद सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment