उत्तर प्रदेश में एक छोटे री-शफल के तहत सरकार ने चार आईएएस अधिकारियो के तबादले किए हैं। इस ताजा तबादला आदेश में सरकार ने दो जिला कलक्टर बदले हैं।
इस री-शफल आदेश के तहत सुलतानपुर के जिला कलक्टर राकेश को कार्मिक विभाग में सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और के. धनलक्ष्मी को सुलतानपुर कलक्टर बनाकर भेजा गया है। उन्नाओ के चीफ डेवल्पमेंट ऑफिसर, विवेक का तबादला करके समान पद पर कानपुर नगर नियुक्ति दी गई है। इसी तरह सिद्धार्थ नगर के जिला कलक्टर सौरभ बसु को भी वाराणासी भेजा गया है।
0 comments:
Post a Comment