देश की ब्यूरोक्रेसी में छपरी वाले बाबा के नाम से मशहूर और राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.एस. बिस्सा इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नागौर जिला कलक्टर के कार्यकाल के दौरान छपरी के नीचे आम जनता की परेशानियां सुनने वाले आईएएस अधिकारी के तौर पर प्रसिद्धि पा चुके बिस्सा फिलहाल राजस्थान में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
बिस्सा सहित दो और आईएएस अधिकारी राजस्थान काडर से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन अधिकारियों में डॉ. राजीव शर्मा और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैन भी शामिल हैं। इनके अलावा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में आंध्र प्रदेश काडर के जी.एन. फानी कुमार, बिहार काडर के जयमंगल सिंह और गरीब साहू, छत्तीयगढ़ काडर के जी.एस. धनंजय, गुजरात काडर के एम.एम. श्रीवास्तव, महाराष्ट्र काडर के मानिक बी. सोनावारे, हरियाणा काडर के टी.के. शर्मा, केरल काडर की नीलम गंगाधरन, कर्नाटक काडर के राघवन सुरेश और आई. आर. पेरूमल, एमटी काडर के पलाब देब बर्मा, उड़ीसा काडर के रमेश चन्द्र मिश्रा और बिपिन बिहारी मोहपात्रा, पंजाब काडर के एम. आर. अग्रवाल, तमिलनाडु काडर के एम.आर. मोहन और वी. कान्नूचामे, उत्तर प्रदेश काडर के डॉ. सय्यैद नसीम अहमद जैदी, मोहिन्दर सिंह, ओमप्रकाश नारायण, सरोज कुमारी तिवारी, उत्तराखण्ड काडर के ए.के. आचार्य और एच. पी. साहू सहित पश्चिम बंगाल काडर के नाबा कुमार मुखोपाद्धयाय शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment