जयपुर। प्रशासनिक मंच पर IAS, IPS और IFS हर रोज कठिन पारियां खेलते हैं, लेकिन क्रिकेट के पिच पर भी इन अधिकारियों का परफोर्मेंस कभी-कभी ही देखने को मिलता है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IAS/IPS/IFS 11 ने RCA 11 को 80 रन से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान काडर के चर्चित IPS अधिकारी पंकज चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे।
अधिकारियों के शानदार प्रदर्शन वाले इस मैच में आरसीए 1 को टक्कर देने के लिए मैदान में IAS रवि जैन, विष्णु मलिक, शिवकांत नकाते, IPS एम.एन. दिनेश, पंकज चौधरी,डॉक्टर रवि, IFS विजय कुमार सहित अखिल भारतीय सेवा के कई अधिकारियों ने जमकर शॉट्स लगाए। एम.एन. दिनेश अैर डॉ. रवि ने भी पिच पर शानदार परफॉर्मेंस दिया। विजय कुमार और विक्रम ने 3-3 विकेट लिए और पंकज चौधरी ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच बने आईपीएस पंकज चौधरी ने कुल 28 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 131 पर पहुंचाया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment