भारतीय डाक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सरिता सिंह को भारत सरकार ने राजस्थान के लिए रिलीव कर दिया है। सरिता सिंह अब तक आयुक्त, बाल निदेशालय के पद पर दिल्ली में सेवाएं दी रही थी।
सरिता अब इस पद से रिलीव होकर राजस्थान आ रही हैं। राजस्थान में वे डाक बीमा निदेशालय में बतौर महाप्रबंधक सेवाएं देंगी। अपनी सरल मिजाजी के लिए चर्चित सरिता डाक विभाग के बेहद संजीदा अधिकारियों में से एक हैं।
0 comments:
Post a Comment