अपने सरल मिजाज को लेकर चर्चित अजिताभ शर्मा चर्चा में हैं। राजस्थान सरकार ने एक ताजा आदेश में 1996 बैच के आईएएस अजिताभ शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अजिताभ के पास अब तक आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा था, लेकिन अब वे अपने कामकाज के साथ-साथ शासन सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग का काम भी देखेंगे। इस पद पर सुधांशु पंद सेवाएं दे रहे थे, जो फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं।
गौरतलब है कि 1996 बैच में आईएएस बने अजिताभ अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, करौली में सेवाएं देने के साथ-साथ वित्त विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने चुरू और कोटा कलक्टर का पद्भार भी संभाला है। खान विभाग में भी अजिताभ अनुभव ले चुके हैं। अजिताभ देश में ही तीन प्रशिक्षणों में भी भाग लेने का अनुभव रखते हैं।
0 comments:
Post a Comment