राजस्थान सरकार ने एक ताजा आदेश में पांच आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस आदेश के अनुसार वरिष्ठ आरएएस रामचन्द्र खराड़ी जो अब तक उपखण्ड अधिकारी, सागवाड़ा, डूंगरपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, बांसवाड़ा के पद का कामकाज संभालेंगे।
इसी आदेश में आरएएस नमिता पटेल को प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर लगाया गया है। साथ ही भागीरथ शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी, कोटा का पदा सौंप दिया गया है। वृद्धिचन्द गर्ग को अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही बच्चूसिंह मीणा को निदेशक, सम्पदा-कम-शासन उप सचिव, सम्पदा, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर का कामका सौंप दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment