कृषि सेवाओं में खास और जाना-पहचाना नाम है वी.एच. कलबंदे। महाराष्ट्र के महाराष्ट्र स्टेट सीड कॉर्पोरेशन में सीजीएम के पद पर सेवाएं दे रहे कलबंदे अब नॉर्थ-ईस्र्टन रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनईआरएएमएसी) में कामकाज संभालेंगे।
सरकार ने एक आदेश जारी कर कलबंदे को एनईआरएएमएसी में प्रबंध निदेशक का पद सौंप दिया है। कलबंदे की नई जिम्मेदारी को लेकर यह आदेश सरकार ने बुधवार को ही जारी किया है। जानकारी के अनुसार कलबंदे सप्ताहभर में यहां पद्भार ग्रहण कर लेंगे।
0 comments:
Post a Comment