बिहार के सबसे चहेते आईपीएस शिवदीप वामन अब राज्यपाल के एडीसी


बिहार सरकार ने एक आदेश जारी कर दबंग आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शिवदीप अब बिहार राज्यपाल के एडीसी पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के युवा आईपीएस शिवदीप को लेकर बिहार के आम आदमी में दीवानापन किसी फिल्मी सितारे जैसा है। गौरतलब है कि 2011 में जब शिवदीप का पटना एसपी से तबादला कर दिया गया था, लोग सड़कों पर उतर आए थे, हर रोज सरकार को सैंकड़ो एसएमएस मिलने लगे कि शिवदीप का तबादला निस्त किया जाए और उन्हें पटना में ही रहने दिया जाए। यह मामला तब जाकर शांत हुआ जब खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दखल दिया। शिवदीप आम आदमी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते थे और हर रोज सीधे अपने फोन के जरिए पटना के आम नागरिक से जुड़े रहते थे। जिसकी बदौलत हर रोज करीब 400 फोन कॉल शिवदीप के पास शहर के हर इलाके से आती थी। यहां युवाओं के रोल मॉडल बनकर उभरे शिवदीप को लेकर आम और खास वर्ग की चाहत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिवदीप को लेकर पटना शहर में कई ऐसे मौके आए, जब स्वतंत्र मंच पर उन्हें विवाह के प्रस्ताव मिलते रहते थे।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment