भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर बदलाव किए हैं। इस आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों के आदेश जारी किए हैं उनमें आईएएस सी. सोमशेखर को सचिव, युवा मामलात विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
इसी क्रम में बी.एन. कृष्णा को निदेशक उद्यानिकी विभाग का जिम्मा सौपा है। जी.सी. प्रकाश अब सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग में आयुक्त बना दिए गए हैं। आईएएस एन.एस. प्रसन्ना कुमार को प्रबंध निदेशक हुबली इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव गांधी हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पद वी.पी. लिकेरी को सौंपा गया है। वी. श्रीरामा रेड्डी को नरेगा, ग्रामीण विकास और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। साथ ही एस.एम. नागाराजू को सर्वे सैटलमेंट एण्ड लैण्ड रिकॉड्र्स का आयुक्त बनाया गया है। मैसूर मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद को भी सरकार ने इस आदेश के बाद भर दिया है। इस पद पर एफ.आर. जमादार को लगाया गया है। रामगोवदा को अतिरित निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह एम. दीपा को निदेशक कर्नाटक रूरल वॉटर सप्लाई एण्ड सेनिटेशन एजेंसी का निदेशक बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment