वरेश सिन्हा ने संभाली गुजरात के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी


गुजरात काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1977 बैच के आईएएस वरेश सिन्हा को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए गुजरात का नया मुख्य सचिव बना दिया है। वरेश ने इस पद की जिम्मेदारी संभाल ली है।
उत्तर प्रदेश में  जन्मे और पले-बढ़े वरेश ने स्नातकोत्तर डिग्री के बाद प्रशासनिक सेवाओं का रुख किया। बतौर सहायक कलक्टर उन्होंने 1979 में जूनागढ़ ने अपने करियर की शुरुआत की। फिर एक के बाद एक कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। जूनागढ़ के बाद जिला विकास अधिकारी के तौर पर खेड़ा, बतौर कलक्टर जामनगर सेवा देने के बाद गुजरात पर्यटन विकास निगम में प्रबंध निदेशक बने। इसके बाद हैंडिक्राफ्ट डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन, गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, गुजरात पावर कॉर्पोरेशन, शहरी विकास, यातायात, शिक्षा, पंचायती राज विभाग सहित वित्त विभाग में भी सेवाओं का अनुभव लिया। उन्होंने अपना अब तक का पूरा कार्यकाल गुजरात को ही समर्पित रखा है। वरेश का राजस्थान से भी जुड़ाव रहा है। नौकरी शुरू करने के कुछ ही समय बाद 1986-87 में वरेश एचसीएम रीपा, में चार सप्ताह की एक कार्यशाला में भी भाग ले चुके हैं साथ ही उन्होंने इसी तरह की करीब 10 विभिन्न कार्याशालाओं में अब तक भाग लिया है। इसके अलावा 2007 में अमेरिका में भी प्रबंधन से जुड़े एक दो सप्ताह के कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment