राजस्थान काडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। आनंद अब प्रसार भारती (ब्रॉडकास्टिंक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) में डिप्युटी डायरेक्टर जनरल के पद पर सेवाएं देंगे।
अपने मूल काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा का अनुभव रखने वाले आनंद राजस्थान के चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं। आनंद अब तक एडीसी टी एच.ई., गवर्नर के पद पर सेवएं दे रहे थे। राजस्थान सरकार की ओर से आनंद की नई जिम्मेदारी के आदेश कुमार पाल गौतम की ओर से जारी किए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment