राजस्थान की पहली पुलिस कमिशनरेट के पुलिस कमिशनर और दबंग आईपीएस अधिकारी बी.एल.सोनी को हाल ही सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रमोट किया है। इस प्रमोशन के साथ ही सोनी अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कहलाएंगे।
राजस्थान काडर के 1988 बैच के आईपीएस सोनी अपने कामकाज, नर्म मिजाज और सहज अंदाज के लिए खार्से चर्चित अधिकारी हैं। सोनी राजस्थान काडर के ऐसे आईपीएस जिन पर जनता थानों से ज्यादा भरोसा करती है। ...जो सहज उपलब्ध हैं। जिनकी विनम्रता और अपने कामकाज में सक्रियता बेहद मशहूर है। गौरतलब है कि सोनी ने कमिशनरेट के मुखिया के तौर पर जब से कार्यभार संभाला जयपुर पुलिस के की कार्यप्रणाली में कई ऐसे क्रांतिकारी बदलाव किए जिनकी बदौलत जयपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार नीचे आया है। हर थाने में बीट बुक की प्रणाली को लागू करना, जयपुर कमिशनरेट में थाने में फोन करने पर हैलो की जगह जय हिन्द से बातचीत की शुरुआत करने जैसे कई महत्त्वपूर्ण पड़ाव सोनी के इस कार्यकाल में देखने को मिले हैं।
0 comments:
Post a Comment