राजस्थान काडर के आईपीएस और अजमेर एसपी पद से निलम्बित चल रहे राजेश मीणा पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) एक और मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में एसीबी ने तथ्य जुटा लिए हैं, जिन्हें आधार बनाया जाना तय है।
राजेश मीणा अजमेर जिले के थानों से बंधी के मामले में बीते सप्ताह गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रखा गया था। हालांकि यह महज एक औपचारिकता थी और मीणा को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई थी, लेकिन अपने मामले को बिगड़ता देख मीणा ने कुछ ऐसी व्यवस्थाओं को बिठाया था कि उन्हें अजमेर में भर्ती न करवाकर जयपुर में ही भर्ती करवाया गया था। इसके बाद मीणा को जेल भेज दिया गया है। लेकिन इधर मीणा के घर बरामद हुए नकद 3 लाख, 6 हजार को लेकर एसीसी ने एक और मामला दर्ज कराने का मानस बना लिया है। यह मामला एसीबी पीसी एक्ट 13(1) ई, 13(2) के तहत एक दिन में आय से अधिक संपत्ति रखने का बन रहा है। इस संबंध में निलम्बित एस पी राजेश मीणा से जब बयान लिए गए थे, तो उन्होंने यह रुपए मुद्रा परिवर्तन करने वाले एक व्यापारी को देने के लिए रखने की बात कही थी, लेकिन अजमेर के इस व्यापारी ने किसी भी प्रकार के बकाया से पूछताछ में इनकार कर दिया था। इस मामले में राजेश मीणा 3 जनवरी से निलम्बित चल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment