सीए जगत की जानी-पहचानी हस्ती डी.आर. मोहनोत का जुड़ाव अब जनल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हो गया है। मोहनोत को सरकार ने एक आदेश जारी कर अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किय गया है।
गौरतलब है कि मोहनोत डी.आर. मोहनोत एण्ड कंपनी के वरिष्ठ पार्टनर हैं। जयपुर की भगवादास रोड स्थित डी.आर. मोहनोत एण्ड कंपनी का मुख्य कार्यालय स्थित है। फर्म जयपुर ही नहीं, देशभर में खास पहचान रखती है। साथ ही मोहनोत गलियारों में अपनी अच्छी पकड़ के लिए खासे चर्चित हैं।
0 comments:
Post a Comment