राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए आरएएस अधिकारी सीमा शर्मा-1 को नई जिम्मेदारी सौंप दी है। सीमा अब तक नगर निगम में आयुक्त पद का कामकाज संभाल रहीं थी, उन्हें अब तुरंत प्रभाव से रिक्त पद पर स्थानातरिक करते हुए एच.सी.एम. रीपा के सहायक निदेशक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि सहायक निदेशक पद पर एच.सी.एम. रीपा में सेवाएं दे रहे शाहीन अली खान हाल ही मुख्यमंत्री के उपसचिव बन गए थे और रीपा में यह पद खाली हो गया था। इधर शाहीन अली खान ने भी नई जिम्मेदारी संभाल ली है।
0 comments:
Post a Comment