पाली कलक्टर अम्बरीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


राजस्थान काडर के युवा आईएएस और पाली कलक्टर अम्बरीश कुमार को ऑफिसर्स टाइम्स के पाठकों और प्रबंधन की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। 
मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखने वाले अम्बरीश 2004 बैच में आईएएस बने। आईआईटी, मुंबई के होनहार विद्यार्थी रह चुके अम्बरीश ने कम्प्यूटर साइंस में डिग्री ली है और बतौर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी उन्होंने अपना करियर कोटा एसडीओ पद से शुरू किया। अजमेर नगर निगम में आयुक्त, शहरी विकास विभाग, अजमेर में सचिव, जैसलमेर में जिला कलक्टर, वित्त विभाग में सेवा के बाद अम्बरीश ने श्रीगंगानगर में भी बतौर जिला कलक्टर सेवाएं दी हैं। श्रीगंगानगर में राजकीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से श्रेष्ठ सेवाओं को लेकर तीन बेहतरीन कलक्टरों में भी शामिल किया गया था, जिसके लिए वे सम्मानित हो चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment