राजस्थान काडर के युवा आईएएस और 2005 के अधिकारी जोगाराम ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति के विकास में योगदान देते हैं। जोगा राम के अनुसार हमारे देश में ही मेलों की अद्भुत परम्परा है। अन्य देशों में तो केवल नए साल का जश्न मनाया जाता है, वहीं हमारे देश में हर महीने कोई ना कोई मेला या त्यौंहार आता है। युवाओं को मेलों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कलक्टर जोगाराम ने अपने यह विचार आबूसर में आठ दिवसीय हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले के समापन अवसर पर कहे। यहां झुंझुनूंवासियों को संबोधित करते हुए जोगाराम ने कहा कि मेलों में आयोजित खेलों से जहां खेल की भावना का विकास हुआ है, वहीं पारम्परीक खेलों के आयोजन से युवाओं के मध्य सकारात्मक संदेश भी जाता है। मेले में लगाई गई विभागीय स्टालों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रथम रहने पर सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी मनफूल सिंह को जिला कलक्टर जोगा राम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया, वहीं वन विभाग को द्वितीय, चिकित्सा विभाग को तृतीय स्थान मिलने पर विभागों के प्रतिनिधि को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
- रमेश सर्राफ
0 comments:
Post a Comment