राजस्थान राज्य सेवाओं के मृत अधिकारियों व कर्मचारियों के आश्रितों को लेकर सरकार ने बेहतरीन कदम उठाया है। ऐसे मामलों में सालों से लम्बित चले आ रहे मामलों में सरकार ने तुरंत नियुक्ति दिए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी की ओर से जारी एक ताजा आदेश में कर्मचारी कल्याण से संबंधित स्थाई मंत्रीमण्डल समिति (आज्ञा संख्या - डी-02/कर्मचारी कल्याण समिति/2013) द्वारा मृतक आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिए जाने से संबंधित लम्बित प्रकरणों की सभी विभागों से सूची मंगवाई है। साथ ही यह सूची एकत्र कर अतिशीघ्र अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिए जाने के निर्देश प्रदान किए हैं। साथ ही इसी आदेश में समस्त सक्षम प्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां लम्बित अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रकरणों की सूचना, इकजाई कर जल्द से जल्द इस कार्यवाही को पूरा करके कार्मिक विभाग को अवगत करवाएं। यह आदेश सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सहित सभी सम्भागीय आयुक्त व जिला कलक्टरों को भिजवा दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment