आरएएस अश्विनी शर्मा के पुत्र आशीष का विवाह आज



राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अश्विनी शर्मा के बड़े बेटे आशीष आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। जयपुर के सीकर रोड स्थित आपणों राजस्थान में आज शाम आयोजित होने जा रहे विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बॉलीवुड सहित टीवी जगत के कई जाने-माने चेहरे शिरकत करेंगे।
बॉलीवुड में आशीष ने लव, सेक्स और धोखा फिल्म से अपनी शुरुआत की थी और छोटे पर्दे पर गुनाहों के देवता के साथ एंट्री ली थी। फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे आशीष का विवाह टीवी सीरियल कबूल है फेम अर्चना के साथ होने जा रहा है। आशीष के विवाह के साथ ही अश्विनी जीवन के एक नए पड़ाव के साथ परिवार को विस्तार देने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अश्विनी राज्य प्रशासनिक सेवा के ऐसे विरले अधिकारियों में शामिल हैं, जो काव्य जगत में भी खास मुकाम रखते हैं। गजलों पर भी गहराईयों तक पकड़ रखने वाले अश्विनी की रेत पर लिखी रचनाएं बेहद मशहूर हैं। अश्विनी और उनके पूरे परिवार को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment