उत्तराखण्ड काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर.एस. गुमान को सरकार ने एक आदेश जारी कर अरुणाचल भेज दिया है। यह तबादला आदेश जारी होने तक गुमान चण्डीगढ़ प्रशासन में बतौर एसपी सेवाएं दे रहे थे।
उत्तराखण्ड काडर के 1999 बैच के आईपीएस गुमान अगले ही साल अप्रेल में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उन्हें मेरिटोरियर सर्विसेज के लिए 2002 में पुलिस सेवा पदक मिल चुका है साथ ही इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी पुलिसिंग की ओर से 2007 को वावेर्से अवॉर्ड भी मिल चुका है। गुमान दिसम्बर 2008 से चण्डीगढ़ में बतौर एसपी तैनात थे। इससे पहले वे डिप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस के पद पर 2004-दिसम्बर 2008 तक सेवाएं दे रहे थे। सितम्बर 2002-फरवरी 2004 तक एडिशनल डीसीपी क्राइम एण्ड रेल्वेज सहित उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव लिया है।
0 comments:
Post a Comment