सुधीर यादव अब पुलिस महानिदेशक अंडमान निकोबार द्वीप समूह


असम-मेघालय काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर यादव इन दिनों खार्से चर्चा में हैं। 1985 बैच में भारतीय पुलिस सेवा में आए सुधीर दिल्ली टे्रफिक पुलिस में स्पेशल कमिशनर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। बीते दिनों दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद सुधीर दिल्ली में महिला शिकायत सेल के सुपरविजन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
सुधीर को अब सरकार ने एक ताजा आदेश में अंडमान व निकोबार द्वीप समूह का पुलिस महानिदेशक बना दिया है। इस पद पर अब तक देओल सेवाएं दे रहे थे, जो कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सुधीर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी हैं और अपनी अब तक की सेवाओं में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment