वरिष्ठ आईएएस बी.एन. शर्मा का ऊर्जा मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव नियुक्ति होने के बाद चिकित्सा शिक्षा में उनकी जगह मुकेश कुमार शर्मा को दी गई है। हाल ही राजस्थान सरकार की ओर से जारी एक आदेश में मुकेश कुमार को आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त चार्ज सरकार ने सौंप दिया है।
बी.एन. शर्मा अब दिल्ली पदभार ग्रहण करेंगे और उन्होंने मंगलवार का चार्ज मुकेश शर्मा को सौंप दिया है।
Good News.....
ReplyDeleteमुकेश जी शर्मा आई. ए. एस अधिकारीयोँ कि श्रृखला में कोहिनुर हीरा है ! मुकेश जी शर्मा कि कार्यशैली सर्वदा कुशलता पुर्वक सफल एवं सहज रही है । चिकित्सा क्षेत्र अतिरिक्त पदभार सँभालने कि बहुत बहुत बधाई ओर हार्दिक शुभकामनाऐँ ! आपका:- जितेन्द्र वैष्णव , पाली
ReplyDelete