नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. शेट्टी जयपुर में


दुनिया की सबसे सस्ती हैल्थ इंश्योरेंस की योजना को बनाने और अमलीजामा पहनाने वाले नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी आज जयपुर में होंगे।
शेट्टी जयपुर स्थित नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल को ज्वॉइंट कमीशन इंटरनेशनल एक्रीडेशन मिलने के उपलक्ष में प्रेस को संबोधित करने आ रहे हैं। नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल जयपुर को यह एक्रीडेशन हाल ही 27 जुलाई को मिला है। इससे पहले भी 21 जनवरी, 2011 में यही एक्रीडेशन नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल बंगलुरू को मिल चुका है। इस एक्रीडेशन के साथ ही नारायणा हृदयालया देश के उन चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो गया है, जो विश्वस्तरीय सेवाओं के साथ उन्हें बनाए रखने के लिए भी पहचाने जाते हैं। गौरतलब है कि डॉ. शेट्टी ने 2001 में नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल की नींव रखी थी और यह देश का तेजी से बढऩे वाला हॉस्पिटल बना। अपने कामकाज की वजह से ही डॉ. शेट्टी को मेडिसिन के लिए पद्म भूषण सम्मान- 2012 मिला है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment