हम कामकाजी और गरीब लोगों के लिए जुटे हैं - डॉ. शेट्टी



नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल, जयपुर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवाओं के लिए बहुचर्चित मानक जेसीआई प्रमाणित राजस्थान का पहला हॉस्पिटल बन गया है।
भारत के कुल 18 अस्पतालों में शामिल हुए जयपुर के नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल को यह मानक मिलने के अवसर पर जयपुर आए नारायणा हृदयालया गु्रप के चेयरमेन व संस्थापक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने साफ तौर पर कहा कि बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धा किसी से नहीं है, बल्कि वे सामान्य लोगों को, सामान्य दरों पर असामान्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के मिशन में जुटे हुए हैं। डॉ. शेट्टी के अनुसार हम कामकाजी और गरीब लोगों को चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के साथ चिकित्सा के अधिकार का समर्थन करते हैं, जो हर भारतवासी को मिलना चाहिए। साथ ही डॉ. शेट्टी ने देशभर में ईएसआई जैसी कोई संस्था सरकार द्वारा बनाने की अपील भी की जिसमें आम आदमी हर महीने दस रुपए जमा करवाए और उसकी सभी चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने में सरकार मदद करे। पद्मभूषण डॉ. शेट्टी ने बताया कि नारायणा हृदयालया समूह विश्व में सबसे बड़ा हृदय रोग संस्थान है, जहां हर रोज 55 हार्ट ऑपरेशंस कर रोज की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने देश में करीब 20 लाख बेड की आवश्यकता जाहिर की है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment