वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पूना के पुलिस कमिशनर गुलाबराव को राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगी। गुलाबराव के अलावा शरद प्रसाद यादव को भी राष्ट्रपति अवॉर्ड मिलेगा।
स्वतंत्रता दिवस को केन्द्र सरकार की ओर से यह घोषणा की गई। यादव फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक हैं और स्टेट क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट, पूना में सेवाएं दे रहे हैं। यादव समाज कल्याण से जुड़े मामलों में भी बेहतरीन काम कर चुके हैं। पॉल को श्रेष्ठ सेवाओं के लिए पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। एंटी सोशल एक्टिविटीज को खत्म करने के लिए पॉल को जाना जााता है। उन्होंने नवी मुंबई में पुलिस कमिशनर रहते हुए केस डिटेक्शन रेट को कम करने में बेहतरीन कार्यप्रणाली का परिचय दिया।
0 comments:
Post a Comment