नारायणी गुप्ता की फोटो प्रदर्शनी 17 अगस्त को, मारग्रेट अल्वा करेंगी उद्घाटन


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मधुकर गुप्ता व किरण सोनी गुप्ता की बड़ी बेटी नारायणी शुक्रवार को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी लगाएंगी। 21वीं सदी के चीन के सामाजिक, सांस्कृतिक और कलात्मक जन-जीवन पर आधारित इस फोटो प्रदर्शन का उद्घाटन राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा करेंगी।
नारायणी बोस्टन में अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और यहीं से उन्हें चीन जाने का अवसर मिला। चीन में स्थानीय लोगों को अंग्रेजी सिखाने पहुंची नारायणी ने वहां के जन-जीवन को प्रभावित करने वाले मजबूत पक्ष, चीन का सांस्कृतिक और कलात्मक पक्ष अपने कैमरे में संजोया है। नारायणी के यह दूसरी पदर्शनी है। इससे पहले वे नवम्बर 2010 में महज 16 साल की उम्र में प्रदर्शनी आयोजित कर चुकी हैं। साथ ही राजस्थान काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के बच्चों में नारायणी पहली हैं, जिन्होंने ऐसी किसी प्रदर्शनी लगाने का साहस दिखाया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल शुक्रवार को शाम 5 बजे करेंगी।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment