छपरी वाले बाबा के नाम से पूरे देश में चर्चित सेवानिवृत्त आईएएस श्याम सुंदर बिस्सा अब ओटीएस, जयपुर में बतौर प्रोफेसर सेवाएं देंगे।
गुरुवार को मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की ओर से जारी एक आदेश के बाद बिस्सा को यह जिम्मा सौंपा गया है। सीएस की ओर से जारी इस आदेश में बिस्सा को सोमवार से बतौर प्रोफेसर ओटीएस में सेवाओं के लिए नियुक्ति की बात कही गई थी। इस नई जिम्मेदारी के लिए बिस्सा भी पूरी तरह तैयार हैं। बिस्सा के अनुसार मैं पद और जिम्मेदारियों के लिहाज से प्रशासन से निवृत्त हुआ हंू, सेवाएं तो सिलसिला है, जो अभी चलता ही रहेगा। गौरतलब है कि बिस्सा 27 साल जेल सेवाओं में अधिकारी रहने के बाद आईएएस बने थे और हाल ही 31 जुलाई को आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।
0 comments:
Post a Comment