ट्रेनिंग और दूसरे जरूरी कारणों से खाली पड़े पदों को भरने के लिए हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी किया है। सरकार ने एक तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने वाले आदेश में चार आईएएस अधिकारियों को तबादला व नई जिम्मेदारी सौंपे गए हैं। इन अधिकारियों में कृष्ण मोहन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कॉपरेशन डिपार्टमेंट को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं वन्य जीव विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी आदेश के तहत सरकार ने अरुण कुमार, राज्य यातायात, सलाहकार नागरिक उड्डन व विशेष सचिव यातायात एवं नागरिक उड्डन तथा महानिदेशक रीनीवेबल एनर्जी को महानिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण का चार्ज भी दे दिया है। इस पद पर आर.सी. वर्मा सेवाएं दे रहे थे, जो फिलहाल टे्रनिंग में चल रहे हैं। जब तक शर्मा टे्रनिंग में रहेंगे, उनके इस पद की जिम्मेदारी अरुण के पास ही रहेगी। महानिदेशक व विशेष सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशोक कुमार यादव को सरकार ने विशेष सचिव, रेवेन्यू एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट-द्वितीय में लगा दिया है। यह पद लम्बे समय से खाली चल रहा था। अशोक को विशेष सचिव पद पर इसी विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है जब तक विकास यादव ट्रेनिंग से नहीं लौट आते। रोहतक के डिप्यूटी कमिशनर विकास गुप्ता को भी सरकार ने जिंद के डिप्यूटी कमिशनर की जिम्मेदारी सौंपी है। जिंद में डिप्यूटी कमिशनर पद पर वाई.एस. ख्यालिया तैनात थे, जो फिलहाल ट्रेनिंग में गए हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment