डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास अपना चीफ विजिलेंस ऑफिसर होना चाहिए। कुछ ऐसा ही मानना है चीफ विजिलेंस कमिशन का। चीफ विजिलेंस कमिशन की ओर से मंत्रालय को लिखित में कहा गया है कि मंत्रालय को डीजीसीए में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की नियुक्ति करनी चाहिए और इस पद के लिए किसी आईएएस का चयन किया जाना चाहिए। साथ ही चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि उसी व्यक्ति को पवन हंस के चीफ एग्जीक्यूटिव का जिम्मा भी दिया जाना चाहिए।
इसी क्रम में सीवीसी ने अपने पत्र में यह भी साफ किया है कि फिलहाल पवन हंस के सीएमडी पद पर सेवाएं दे रहे आईएएस अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव को यह जिम्मा दिया जा सकता है। गौरतलब है कि डीजीसीए के 21 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस इंक्वायरी चल रही है, जिसके लिए सीवीसी बड़ी पैनल्टी लगाने का विचार कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment