सरकार ने एक आदेश जारी कर आंध्र में 11 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इन अधिकारियों में 1977 बैच के वरिष्ठ आईएएस और ईपीटीआरआई के महानिदेशक इंदरजीत पाल को तबादला कर विशेष मुख्य सचिव (प्राथमिक शिक्षा), स्कूल शिक्षा विभाग में लगाया गया है।
इसी क्रम में अश्विनी कुमार पारीदा प्रमुख शासन सचिव बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट का तबादला कर ईपीटीआरआई में महानिदेशक पद पर भेजा गया है। अश्विनी 1980 बैच के आईएएस हैं। 1982 बैच के आईएएस श्याम कुमार सिन्हा जो अब तक चीफ कमिशनर लैण्ड एडमिन में सेवाएं दे रहे थे, अब प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासनि विभाग में सेवाएं देंगे। उद्योग आयुक्त के पद पर सेवाएं दे रहे 1989 बैच के आईएएस आर. कारीकल वेल्वेन का तबादला कर आवासन आयुक्त का पद दिया गया है। शशांक गोयल का तबादला कर दिल्ली में आंध्र प्रदेश रेजिंडेंट कमिशनर के रिक्त पद पर पर लगाया गया है। शशांक 1990 बैच के आईएएस हैं। 1991 बैच के रजत कुमार जो अब तक आयुक्त पर्यटन के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब आयुक्त उद्योग के पद पर कामकाज संभालेंगे। रजत के अलावा तबादला आदेश में 1993 बैच के एम.वी. सत्यनारायण भी शामिल हैं। सत्यनारायण सर्वे, सैटलमेंट एण्ड लैण्ड रिकॉर्ड में आयुक्त के पद पर कामकाज संभाल रहे थे, वे अब डिस्पोजल ऑफ म्यूनिसिपल एडमिनिस्टे्रशन एण्ड अरबन डेवल्पमेंट डिपार्टमेंट में आयुक्त के पद का कामकाज संभालेंगे। इस पद पर बी. रामाजंनयेल्लू सेवाएं दे रहे थे। 1995 बैच की आईएएस ए. वाणी प्रसाद जो अब तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम्प्लॉयमेंट जनरेशन एण्ड मार्केटिंग मिशन में सेवाएं दे रही थीं, अब रंगा रेड्डी जिले में जिला कलक्टर लगाया है। वी. शेषाद्री, लव अग्रवाल, कांतीलाल दांडे, एम. रघुनंदन राव का भी इसी आदेश में तबादला कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment