पाली कलक्टर ने जन्मदिन पर किया रक्तदान


रक्तदान को प्रोत्साहित करने और अपने जन्मदिन को सहभागिता के साथ मनाने के मामले में पाली जिला कलक्टर ने अनूठा प्रयास किया है। 27 अगस्त को पाली में जिला कलक्टर नीरज के. पवन ने अपना 33वां जन्मदिन 63 रक्तदाताओं के साथ मनाया। 
जिला मुख्यालय पर नीरज का जन्मदिन मनाने के लिए महर्षि नवल शक्ति संघ राजस्थान सहित कई सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारंभ नीरज ने रक्तदान करके किया। स्थानीय बांगड चिकित्सालय में नीरज के रक्तदान करने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित, ज्ञानचंद पारख, सोहनलाल भाटी, मदन पंवार (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पं. सं. पाली), बाबूलाल आर्य, राजेन्द्र धावरी, समर्थ राजपुरोहित, राहुल परमार भी शामिल हुए। रक्तदान के इस अवसर पर समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए नीरज ने जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सभी पालीवासियों कको धन्यवाद दिया और ऐसे नव प्रयोगों से जनता में लोक जागृति लाने की बात कही। सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान समारोह में भाषण के बजाय रक्तदान ज्यादा से ज्यादा करने का कहा गया है। लाल महाराज देसूरी, प्रदीप हिंगड पूर्व सभापति, ओम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष लॉयन्स कल्ब पाली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार युद्धवीरसिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर. के पामेचा अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मदनलाल तेजी, कालूराम आदिवाल, रवि मीणा, रमेश तापडियां, आनन्द सोंलकी, अम्बालाल सोंलकी, आनन्द कवाड, विनोद तेजी, मोहन त्यागी, राजपाल तम्बोली, हस्तीमल अरोडा, राजूलाल परिहार, प्रकाश जोशी, विजयराज सोनी, मदनमोहन गुप्ता, श्यामलाल आदिवाल फकीरचन्द्र आदिवाल, रणजीत आदिवाल, बाबुलाल तेजी, देवाराम ढंजा, कमला सोंलकी, प्रियंका बौद्ध, चरणदास आदिवाल, मोनू मेघवाल, राकेश पंवार शामिल थे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment