मुंबई पुलिस कमिशनर अरूप पटनायक का तबादला, डीजी रैंक में किया प्रमोट


मुंबई पुलिस कमिशनर अरूप पटनायक का तबादला कर दिया गया है। सूचना आई है कि उन्हें डीजी रैंक में सरकार ने प्रमोट कर दिया है। 
अरूप पटनायक की जगह सतपाल सिंह को मुंबई पुलिस कमिशनर का पद दिया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी इस आदेश के बाद पटनायक को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक उनके सबसे ज्यादा आसार प्रबंध निदेशक पद के बन चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment