सरकार ने एक आदेश जारी कर 1975 बैच की आईआरएस अधिकारी डॉ. पूनम किशोर सक्सेना को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी ) का चेयरमेन बना दिया है।
इस आदेश से पहले सक्सेना सीबीडीटी में ही मार्च 2011 से बतौर सदस्य सेवाएं दे रहीं थीं। सक्सेना कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर भारत सरकार के लिए काम कर चुकी हैं। इससे पहले सक्सेना जयपुर में ही महानिदेशक (इनवेस्टिगेशन) के पद पर तीन साल तक सेवाएं देने का अनुभव ले चुकी हैं। साथ ही उन्होंने अपने लम्बे कार्यकाल में लखनऊ, अहमदाबाद, मेरठ, जयपुर सहित दिल्ली में भी आयकर विभाग में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैंं। सक्सेना ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री ली है और उन्होंने पीएडी उपाधि भी ली है।
0 comments:
Post a Comment