वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और तमिलनाडु के मुख्य सचिव देबेन्द्रनाथ सारंगी वीआरएस लेने की तैयारियां कर रहे हैं। सारंगी 1977 बैच के आईएएस हैं और 16 मई, 2011 को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी।
सारंगी जब मुख्य सचिव बने तब वे तमिलनाडु इंडस्ट्रीयल डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन (टीआईडीसीओ) में बतौर चेयरमेन सेवाएं दे रहे थे। मूलत: कटक (उड़ीसा) के रहने वाले सारंगी तमिलनाडु में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। इनमें रेवेन्यू, यातायात, वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव के पद भी शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में सामान्य तौर पर भी सारंगी का कार्यकाल दिसम्बर 2012 में पूरा हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment