सरकार ने एक आदेश जारी कर पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन अधिकारियों में डीसीपी, एच क्यू, गुडग़ांव हामिद अख्तर को तबादला कर कमांडेंट, थर्ड बटालियन हरियाणा आम्र्ड पुलिस में हिसार में तैनाती दी है। इसी आदेश में योगेन्द्र सिंह नेहरा को एसपी, स्टेट विजीलेंस ब्यूरो से अब कमांडेंट, फोर्थ इंडियन रिजर्व बटालियन, हैडक्वार्टर, मानेसर लगाया गया है। साथ ही भिवानी के एसपी बी. सतीश बालन को एसपी हिसार के पद पर लगाया गया है। एसपी, मेवात पंकज नैन को सतीश की जगह भिवानी एसपी लगाया गया है। साथ ही झझर एसपी पात राम सिंह को मेवात एसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment