केन्द्र सरकार ने एक आदेश जारी कर सीबीआई टीम को और मजबूती देने का प्रयास किया है। अपने कामकाज और जांच संबंधी मामलों में खास पहचान रखने वाले 11 आईपीएस अधिकारियों को केन्द्र सरकार ने सीबीआई में एक साथ डीआईजी पद पर लगाया है। इन अधिकारियों में ज्यादातर 1998 बैच के हैं।
इस आदेश के अनुसार विजय कुमार सिंह (काडर - राजस्थान, बैच- 1997), अमित कुमार (छत्तीसगढ़, 1998), दिनेन्द्र कश्यप (केरल, 1998), एच. वेंकटेश (केरल, 1998), संतोष रस्तोगी (महाराष्ट्र, 1998), राजकुमार मारुति वटकर (महाराष्ट्र, 1998), रवि कान्त (उड़ीसा, 1998), नीलाभ किशोर (पंजाब, 1998), विद्या कुलकर्णी (तमिलनाडु, 1998), सी. ऐश्वर्यमूर्ति (तमिलनाडु, 1998) और सुवेन्द्र कुमार भगत (उत्तर प्रदेश, 1998) शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment