उड़ीसा में बड़ा री-शफल, सचिव स्तर के 11 अधिकारियों के तबादले


एक के बाद एक री-शफल का दौर जारी है। उड़ीसा सरकार ने भी एक ताजा आदेश जारी कर 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यइ 11 अधिकारी सचिव स्तर के हैं।
जानकारी में पता चला है कि इन अधिकारियों में अपराजिता सारंगी जो अब तक उच्च शिक्षा सचिव के पद पर सेवाएं दे रहीं, थी, तबादले के बाद पंचायती राज में सचिव का कामकाज संभालेंगी। उनके पास कंसोलिडेशन का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा। स्कूल एण्ड मास एजुकेशन के सचिव राजेश वर्मा का भी सरकार ने तबादला कर स्टील एण्ड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट में नियुक्ति दी है। वित्त एवं यातायात विभाग में सचिव पद पर सेवाएं दे रहे गगन कुमार धाल को सारंगी की जगह लगाया गया है। उनके पास कमिशनर, लैण्ड रिफॉम्र्स की जिम्मेदारी भी रहेगी। वरिष्ठ अधिकारी उषा को स्कूल एण्ड मास एजुकेशन का जिम्मा दिया गया है, साथ ही उनके पास सचिव, टेक्सटाइल एण्ड हैंडलूम की जिम्मेदारी भी रहेगी। पंचायती राज सचिव का जिम्मा संभाल रहे प्रदीप जीना को तबादला कर सचिव, ऊर्जा लगया गया है। इनके पास सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के सचिव पद सहित उड़ीसा के तीन पीएसयू की जिम्मेदारियां भी रहेंगी। इन तीन पीएसयू में उड़ीसा इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन, उड़ीसा हाईड्रो पावर कॉर्पोरेशन और उड़ीसा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन शामिल हैं। आवास एवं शहरी विकास के सचिव इंजीती श्रीनिवास को सरकार ने खेल एवं युवा मामलात के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। स्टील एण्ड माईन्स के सचिव देव राजन कुमार सिंह का भी तबादला कर सीएमडी, ग्रिड्को में नियुक्ति दी गई है। ऊर्जा सचिव जी. माथीवत्थानन को भी तबादला कर कॉमर्स एण्ड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट भेज दिया गया है। सीएमडी, उड़ीसा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेश्र की जिम्मेदारी भी माथीवत्थानन के पास ही रहेगी। ग्रिड्को के सीमडी पद पर सेवाएं दे रइहे हेमन्त शर्मा का तबादला कर दिया गया है। हेमन्त अब कमिशनर कम डायरेक्टर एम्प्लॉयमेंट एण्ड एम्प्लॉयमेंट मिशन के साथ निदेशक तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment