पंजाब सरकार में छोटे बदलाव के तहत तीन अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। तत्काल प्रभाव से तबादले के जारी इन आदेशों में वित्त आयुक्त (कर) सी.एस. श्रीवास्तव को अब प्रमुख शासन सचिव (लोकपाल) लगाया गया है। यह पद खाली चल रहा था।
इसी क्रम में वरिष्ठ आईएएस डी.पी. रेड्डी को श्रीवास्तव की जगह वित्त आयुक्त (कर) पद पर लगाया गया है। तबादला सूची में आए तीसरे अधिकारी डीडी त्रेनाच हैं, जिनके पास पहले से ही निदेशक, लैण्ड रिकॉर्ड सेटलमेंट एण्ड कंसोलिडेशन एण्ड लैण्ड एक्विजिशन, जालन्धर की जिम्मेदारी थी, अब विशेष सचिव, गृह विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment