वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रकाश मिश्रा को एक सरकारी आदेश में महानिदेशक पुलिस, उड़ीसा का जिम्मा सौंपा गया है। 1977 बैच के प्रकाश महानिदेशक पुलिस के पद पर आने से पहले महानिदेशक नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स एण्ड सिविल डिफेंस के पद पर कार्यरत थे।
आज उड़ीसा सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारियों के री-शफल का एक आदेश जारी किया गया, जिसमें मिश्रा के पुलिस महानिदेशक बनने के अलावा सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी अभय को निदेशक क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो के पद का कार्यभार सौंपा गया है। इसी क्रम में एस.एस. हंसदा को निदेशक स्टेट फॉरेंसिक लेबोरेट्री एण्ड दयाल गैंगवार के पद पर नियुक्ति दी गई है। हंसदा इससे पहले सैकंड आईआरबी में कमांडेंट पद पर कार्यरत थे।
0 comments:
Post a Comment