सरकार राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अरविंद मायाराम को अगले तीन से चार दिनों में आर्थिक मामलों के सचिव पद पर नियुक्ति दे सकती है।
ताजा जानकारी में पता चला है कि इस पद पर सेवाएं दे रहे वरिष्ठ आईएएस आर. गोपालन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गोपालन की जगह मायाराम को जिम्मेदारी संभलाई जा सकती है। मायाराम 1978 बैच के आईएएस हैं और फिलहाल विशेष सचिव व वित्त सलाहकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय में सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि मायाराम को 34 सालों का प्रशासनिक सेवाओं का अनुभव है। उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं और पीपीपी मॉडल में योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए खास पहचान रखते हैं।
Good wishes to Dr. Mayaram.
ReplyDelete