पंजाब सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए


एक ताजा आदेश में पंजाब सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन अधिकारियों में राज कुमल चौधरी, सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण जिनके पास प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नेशनल रूरल हैल्थ मिशन सहित आयुष के आयुक्त का चार्ज भी था शामिल हैं। राज कमल के अलावा सूची में जे.एम. बालामुरुगन का नाम भी शामिल किया गया है। बालामुरुगन सचिव, लोकल गवर्नमेंट के पद पर सेवाएं दे रहे थे। बालामुरुगन जीएमडी, पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। इसी सूची में दिलीप कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। दिलीप कुमार वित्त सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे थे। साथ ही एस.के. शर्मा जो वॉटर सप्लाई में विशेष सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे, तबादला कर दिया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment