के.एन. श्रीवास्तव आ सकते हैं उड्डयन मंत्रालय


विदेश मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्त सलाहकार के.एन. श्रीवास्तव को भारत सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से पता चला है कि सरकार श्रीवास्तव को उड्डयन मंत्रालय का सविव पद दे सकती है।
कर्नाटक काडर के श्रीवास्तव 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अपने काडर के साथ-साथ भारत सरकार के विशेष प्रस्तावों पर कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल एक अगस्त से उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने की बात कही जा रही है। फिलहाल उड्डयन मंत्रालय में इस पद पर सैय्यद नसिम अहमद जैदी सेवाएं दे रहे हैं, जिनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है। श्रीवास्तव उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद 2006-09 तक सेवाएं दे चुके हैं।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment