पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर चार अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन अधिकारियों में तीन आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। इन अधिकारियों में आईएएस विकास प्रताप जो अब तक सचिव, गृह विभाग व कानून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विकास को अब डायरेक्टर-कम-सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस इंदरजीत सिंह संधू को सामान्य प्रशासन का विशेष सचिव बनाया गया है। इसी क्रम में सुखजीत सिंह बैंस को आईआरडी में संयुक्त विकास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी आदेश में पीसीएस अधिकारी हरजीत सिंह खाण्डोला को पावर वाइस का अतिरिक्त सचिव का चार्ज सौंपा गया है। बीते महीने एम.आर. अग्रवाल इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे, तब से यह पद खाली पड़ा था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment