दिल्ली सरकार ने एक बड़ा री-शफल करते हुए कई अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस ताजा आदेश में सरकार ने 1978 बैच की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी विमला मेहरा का तबादला कर निदेशक सामान्य जेल की जिम्मेदारी सौंपी है। इस पद पर पहले नीरज कुमार तैनात थे, जिन्हें पिछले दिनों ही दिल्ली पुलिस कमिशनर पद की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में 1981 बैच के अधिकारी पी.एन. अग्रवाल ने विमला मेहरा की जगह ले ली है। अग्रवाल अब स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) का जिम्मा संभालेगे। इससे पहले वे स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस (ट्रेनिंग) के पद पर तैनात थे। अग्रवाल के अलावा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक चन्द का भी तबादला कर दिया गया है। अशो क्राइम ब्रांच में अपनी सेवाएं दे रहे थे, उन्हें अब स्पेशल सेल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि 1998 बैच के अशोक आतंकवादी अबु जुंदल मामले की खोजबीन कर रहे थे।
0 comments:
Post a Comment