लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में 111वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन हुआ। यह प्रोग्राम 23 जुलाई से 15 सितम्बर 2012 तक चलेगा। एससीएस सेवाओं से प्रमोट होकर आए 9 प्रदेशों के 33 अधिकारियों की मौजूदगी में यह उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अकादमी निदेशक पदमवीर सिंह मौजूद रहे। साथ ही कोर्स कॉर्डिनेटर जयंत सिंह, जसप्रीत तलवार, निधि शर्मा, डॉ. ए.एस. रामचन्द्र मौजूद थे। अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार इस कोर्स की बुनावट कुछ इस प्रकार की गई है कि सभी प्रदेशों से आए अधिकारियों को लाभ मिल सके।
0 comments:
Post a Comment