डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के पद पर पश्चिम बंगाल काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण मिश्रा को नियुक्ति मिली है। अब तक इस पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भारत भूषण सेवाएं दे रहे थे।
माना जा रहा है मिश्रा को यह नियुक्ति संभवतया एक वर्ष के लिए दी जाएगी। इस संबंध में इस महीने के अंत तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। भारत भूषण इस पद पर लम्बे समय से थे, जो अब स्टील मंत्रालय में कामकाज संभालेंगे। उन्हें स्टील मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व वित्त सलाहकार के पद सौंपे गए हैं। हालांकि इस संबंध में ऑडर डिस्क्लोज नहीं किए गए हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही री-शफल के तहत केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी जारी करेगी।
0 comments:
Post a Comment