भारतीय प्रशासनिक सेवाओं पर आईएएस मो. अली की पुस्तक जारी


आंध्र प्रदेश डेयरी डेवल्पमेंट कॉ-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ आईएएस मो. अली की भारतीय प्रशासनिक सेवाओं पर पुस्तक जारी हुई है। अली ने इस पुस्तक का टाईटल ब्यूरोक्रेसी एण्ड पॉलिटिक्स रखा है।
अली एससीएस सेवाओं से हैं और 1994 में आईएएस बने हैं।  आंध्र प्रदेश काडर में करीब 16 अलग-अलग पदों पर अब तक अपनी सेवाएं दे चुके अली ब्यूरोक्रेसी को असंभव को संभव बनाने की कला मानते हैं। उन्होंने इस पुस्तक में नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के बीच संबंधों को लेकर चर्चा की है। उन्होंन इस पुस्तक में 1975 में आपातकाल के दौरान राजनेताओं के  ब्यूरोक्रेट्स पर बनाए दबाव और 2002 के गुजरात मामले में ब्यूरोक्रेसी पर बने दबावों पर भी चर्चा की है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment